IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला जाएगा T20 मैच, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
![IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला जाएगा T20 मैच, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड India will play 1st T20I against Afghanistan in Mohali Records Rohit Sharma Virat Kohli IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला जाएगा T20 मैच, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/df218c064c1d5729adf3207e07f3200e1704879720818344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में आयोजित होगा. यह मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन अफगानिस्तान के लिए भारत को उसी की जमीन पर चुनौती देना आसान नहीं होगा. भारत का मोहाली में अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारत ने मोहाली में आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया ने मोहाली में अब तक कुल 4 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. भारत ने यहां पहला मैच दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा मैच मार्च 2016 में खेला. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने तीसरा मैच सितंबर 2019 में खेला था. इसमें दक्षिण अफ्रीका को हराया था.
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था. अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं जीता है. भारत और अफगानिस्तान के बीच सितंबर 2022 में एक मैच खेला गया था. यह मुकाबला दुबई में आयोजित हुआ था. इसमें टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत दर्ज की थी.
गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को टीम में जगह दी है. वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी सीरीज का हिस्सा हैं. संजू सैमसन, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें : Rashid Khan Ruled Out: भारत के खिलाफ टी20 से पहले अफगानिस्तान को झटका, सीरीज से बाहर हुए राशिद खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)