नई दिल्ली/मुंबई:विजय रथ पर सवार भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपनी पुरानी श्रृंखला की हार की भरपाई करने के मंसूबों के साथ वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर कदम रखेगी. भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है. चौथे टेस्ट मैच में जीत या ड्रॉ से वह श्रृंखला का विजेता बन जाएगा.



इंग्लैंड ने भारत को लगातार तीन श्रृंखलाओं में हराया है. अब भारत के पास इसका हिसाब बराबर करने का बेहतरीन मौका है. विराट कोहली की अगुआई वाली यह टीम भी इस बात को जानती है और किसी भी हाल में वह इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी.



इंग्लैंड ने भारत को 2011, 2014 और फिर 2015 में हराया था. 



इसके साथ ही पिछले 27 सालों में आज वानखेडे क्रिकेट मैदान पर पहला मौका होगा जब टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर के बिना वानखेडे की धरती पर टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी. सचिन ने साल 1989 ने टेस्ट डेब्यू किया था जबकि साल 1993 में वानखेडे क्रिकेट मैदान पर वो पहली बार खेले. सचिन ने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इसी वानखेडे मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद आज पहला मौका है जब टीम इंडिया यहां बिना इस मुंबईकर के खेलने उतरेगी. 



सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मुकाबलों में 53 के लाजवाब औसत से 15921 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 51 शतक भी शामिल हैं.