IND vs AUS, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. अब तक टीम इंडिया ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. वहीं, भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को आमने-सामने होगी. हालांकि, इससे पहले कनाडा के खिलाफ भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा. बहरहाल, भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका होगा. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था. लिहाजा, टीम इंडिया बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच कब होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सैंट लुसिया में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. दरअसल, भारत को पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. इस वक्त रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के अलावा इंग्लैंड और नमीबिया को शिकस्त दी है.
10 सालों के सूखे को खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया...
बताते चलें कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. लेकिन इसके बाद से कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहती है या नहीं.... भारत ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं सकी है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के बैचमेट और अमेरिकी दिग्गज का पोस्ट, लिखा- मेरे भाई ने अच्छा खेला...
T20 World Cup 2024: अब नहीं चले तो कटेगा पत्ता! टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी है तलवार