World Test Championship Points Table: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दरअसल, भारत-बांग्लादेश सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर बेहद अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल 1 जून को खेला जाएगा. इस वक्त फाइनल में पहुंचने के लिए 8 टीमें रेस में बरकरार हैं. वेस्टइंडीज की टीम रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों को जीतने पर 12 प्वॉइंट्स मिलते हैं, जबकि ड्रॉ पर 4 प्वॉइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को बराबर 6-6 प्वॉइंट्स मिलते हैं.
वहीं, इस वक्त भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 2 हार मिली है. भारत का पीसीटी 68.51 पीसीटी हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत 3 देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगा. भारत बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगा. इन देशों के खिलाफ भारत क्रमशः 2, 3 और 5 टेस्ट खेलेगा. इससे पहले भारतीय टीम दोनों बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
भारत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 62.50 है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को महज भारत के खिलाफ सीरीज खेलना है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. कीवी टीम का पीसीटी 50.00 है. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड भारत, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा.
बाकी टीमों की बात करें तो श्रीलंका पीसीटी 50.00 के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका पीसीटी 38.89 के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा पाकिस्तान 36.66 पीसीटी के साथ छठे नंबर पर है. इंग्लैंड का पीसीटी 36.54 है और वह सातवें पायदान पर है. बांग्लादेश का पीसीटी 25.00 है और वह आठवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-