World Cup 2023 India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस विश्व कप में अब तक सफर शानदार रहा है. भारत ने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने लखनऊ में अभी तक एक ही वनडे मैच खेला है और उसे यहां हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखें तो इंग्लैंड को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अगर टीम इंडिया का लखनऊ में रिकॉर्ड को देखें तो वह अच्छा नहीं रहा है.
टीम इंडिया को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में खेलना था. लेकिन यह मुकाबला कैंसिल हो गया था. यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना था. इसके करीब 2 साल बाद यहां फिर से मैच शेड्यूल हुआ. यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इसमें टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 249 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी थी.
अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें उसका पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 51 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत 33 मैच जीते हैं. जबकि 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला पुणे में खेला गया था. इसमें भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी. मार्च 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेले थे. इस दौरान दो में जीत दर्ज की और एक में हार का सामना किया.
यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल का सीक्रेट आया सामने, जानें क्या खाकर लगाई चौके-छक्के की झड़ी