IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा मैच, क्रिस गेल ने बताया क्यों खास होगा मुकाबला
T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का एक मैच 9 जून को खेला जाएगा. क्रिस गेल ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का इस बार 1 जून से आगाज होगा. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच आयरलैंड से है, जो कि 5 जून को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में आयोजित होगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच यहीं खेलेगी. इस मैच को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने प्रतिक्रिया दी है. गेल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाला यह मै अद्भुत होगा.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक गेल ने कहा, ''आईसीसी क्रिकेट को विश्व स्तर पर फैलाना चाहती है. भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. मुझे यकीन है कि यह मुकाबला अद्भुत होगा. उन्होंने (यूएसए) पिछले साल एक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था, जो कि सफल रहा था. यहां क्रिकेट का बड़ा बाजार बन सकता है.'' यूएसए और इसके आसपास के देशों में अभी तक क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. इसी वजह से आईसीसी इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन यहां करवा रहा है.
गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 3 मैचों में हार का सामना किया है. एक मैच टाई रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2022 में खेला गया था. टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था. हालांकि इससे पहले 4 सितंबर 2022 को खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
यह भी पढ़ें : कोहली से भी ज्यादा पॉवरफुल हैं जय शाह? टॉप 50 की लिस्ट में धोनी और नीरज चोपड़ा भी शामिल