IND vs PAK: वीमेंस टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच
Women's T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पिछले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैच में हरा दिया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी.
Women's T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार दोपहर दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वीमेंस टी20 विश्व कप के पिछले मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया था. लेकिन इस बार की बात करें तो भारत की खराब शुरुआत हुई है. न्यूजीलैंड ने भारत को हाल ही में 58 रनों से हराया है. अगर भारत-पाक मैच की बात करें तो यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. फैंस इसे टीवी के साथ-साथ स्मार्टफोन पर भी देख सकेंगे.
टीम इंडिया ने 2023 वीमेंस टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए केपटाउन में 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे. भारत ने पाकिस्तान को 2018 में भी हराया था. उसने यह मैच भी 7 विकेट से जीता था.
कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच -
टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. इसके साथ ही स्मार्टफोन पर भी लाइव देखा सकेगा. इसके लिए हॉटस्टार ऐप का होना जरूरी है. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इसका आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
टीम इंडिया के लिए जेमिमा-रेणुका दिखा सकती हैं दम -
भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब वह पाकिस्तान के खिलाफ कमबैक कर सकता है. भारत के लिए जेमिमा के साथ-साथ रेणुका सिंह दमदार प्रदर्शन कर सकती हैं. रेणुका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट झटके थे. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भी अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Rinku Singh New Tattoo: रिंकू सिंह ने बनवाया नया टैटू, 5 छक्कों से है कनेक्शन, बताया और क्या है खास