T20 World Cup 2024 IND vs AFG: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. अब वह सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मैच अफगानिस्तान से है. यह मैच 20 जून को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस मैच को फ्री में लाइव देख सकेंगे. इसके लिए एक भी रुपया चुकाने की जरूरत नहीं होगी. भारत-अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत होगी.


दरअसल टी20 विश्व कप 2024 का लाइव प्रसारण मोबाइल ऐप पर भी आ रहा है. इसके राइट्स हॉटस्टार के पास हैं. अगर आप भारत और अफगानिस्तान का सुपर 8 मुकाबला फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत होगी. आपको स्मार्टफोन में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है और इसके बाद फ्री में मैच का आनंद उठा सकेंगे. हॉटस्टार पर अगर आप एचडी क्वालिटी या लैपटॉप पर मैच देखना चाहेंगे तो इसके लिए पैसा देना होगा.


भारत के लिए सुपर 8 का मुकाबला आसान नहीं होगा. उसे अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिलेगी. अफगानिस्तान टी20 विश्व कप के ग्रुप सी में है. उसने 3 मैच खेले और तीनों जीते. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को उलटफेर का शिकार बनाया था. उसे 84 रनों से हराया था. अफगान टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा टीम इंडिया को उसने सतर्क रहने की जरूरत होगी.


अगर टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज टॉप पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 167 रन बनाए हैं. गुरबाज ने गेंदबाजों की खूब धुलाई की है. अहम बात यह है कि इस लिस्ट के टॉप 10 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. भारत के लिए इस बार ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 96 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : SCO vs AUS: मैच हारे पर दिल जीत गए स्कॉटलैंड के खिलाड़ी, बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड