IND vs BAN: पुणे के 'किंग' हैं कोहली, अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश को नहीं मिलेगा 'नागिन डांस' का मौका
World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जाना है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का यहां अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली पुणे में शतक लगा चुके हैं.
India vs Bangladesh World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे में खेला जाएगा. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. उसने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की. भारतीय खिलाड़ियों का पुणे में रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. अगर विराट कोहली और केएल राहुल पुराने अंदाज में दिखे तो बांग्लादेश को 'नागिन डांस' का मौका नहीं मिलेगा. ये दोनों ही खिलाड़ी यहां शतक लगा चुके हैं.
दरअसल पुणे में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा रिकॉर्ड रहा है. विराट कोहली यहां दो वनडे शतक लगा चुके हैं. कोहली ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए. कोहली ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे. भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता था. उन्होंने इसके बाद 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था. कोहली ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए थे. कोहली ने इस पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया था.
कोहली के साथ-साथ केएल राहुल भी वनडे में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली थी. अगर भारतीय टीम के खिलाड़ी पुणे में अच्छा परफॉर्म करने में सफल रहे तो बांग्लादेश के लिए जीत बेहद मुश्किल हो जाएगी और वे नागिन डांस सेलिब्रेशन नहीं कर सकेंगे. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने निदाहस ट्रॉफी में एक मैच जीतने के बाद नागिन डांस किया था. उनके जश्न का यह तरीका काफी वायरल हुआ था और इसकी आज तक चर्चा होती है.
भारत-बांग्लादेश मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन* (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
यह भी पढ़ें : NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दर्ज की विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत