IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 30 ऩवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. शिखर धवन की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में कीवियों ने भारत को सात विकेट से हराया था. जबकि हेमिल्टन में खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश और खराब मौसम के चलते रद्द करना पड़ा. यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम क्राइस्टचर्च के हेगले मैदान पर एकदिवसीय मैच खेलेगी. हालांकि इस मैदान पर भारत के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा. हेगले ओवल में न्यूजीलैंड का वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है.
सिर्फ एक वनडे हारी है कीवी टीम
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर वनडे में न्यूजीलैंड का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. कीवी टीम ने यहां पर अब तक 11 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिनमें 10 जीते और सिर्फ एक मैच हार है. न्यूजीलैंड साल 2018 में इस ग्राउंड पर अंतिम बार हारा था. तब इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. वैस हेगले ओवल में ओवर ऑल 15 एकदिवसीय खेले गए हैं. इनमें से चार मुकाबले ऐसे रहे जिनमें न्यूजीलैंड की टीम शामिल नहीं थी. कीवी टीम के इस दमदार रिकॉर्ड को देखते हुए भारत को मैच जीतना आसान नहीं होगा.
1-0 से आगे न्यूजीलैंड
दोनों देशों के दरम्यान खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है. ऑकलैंड में खेले गए श्रृंखला के पहले मैच में कीवियों ने भारत को 7 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैंटिंग करते हुए 7 विकेट पर 306 रन बनाए. जीत के लिए 307 रन का टारगेट हासिल करने मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने नाबाद 145 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने नॉट आउट 94 रन बनाए. इसके बाद हैमिल्टन में खेला गया दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
T20I से दूर रहेंगे भारत के सीनियर खिलाड़ी, वनडे और टेस्ट पर होगा फोकस, रिपोर्ट में खुलासा