Team India Schedule World Cup 2023: क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम का विश्व कप से पहले काफी बिजी शेड्यूल होगा. वह एशिया कप के साथ-साथ चार टीमों के साथ सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर होगी. इसके बाद भी उसे मैच खेलने हैं. 


टीम इंडिया जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद अगस्त में ही आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम सितंबर में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी. इसके बाद इसी महीने में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस महीने के बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप का आगाज होगा. लिहाजा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम विश्व कप से पहले काफी व्यस्त होगी.


भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत-आयरलैंड के बीच 18 अगस्त को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त को सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा. 23 अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा.


गौरतलब है कि भारतीय टीम विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दिलचस्प बात यह भी है कि इस बार टीम इंडिया के पांच मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को रविवार को मैच खेलेगी. ये मुकाबले 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप के सेमीफाइनल में ये चार टीमें बना सकती हैं जगह, दिनेश कार्तिक ने बताए नाम