India vs Australia Test Series Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के अगले चक्र में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मुकाबले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 2024 में खेले जाएंगे. इसके लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. वहीं 2023 के फरवरी-मार्च में चार मैचों की घरेलू सीरीज खेली जाएगी. 


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एशेज सीरीज के सबसे करीबी मुकाबला है.'' 


एशेज ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नियमित रूप से पांच टेस्ट मैच खेलते हैं. भारत ने हाल के वर्षों में इंग्लैंड के साथ घर और बाहर दोनों जगह पांच टेस्ट खेले हैं और अब टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी पांच मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. 


गौरतलब है कि टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई  के आखिरी हफ्ते से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी.


यह भी पढ़ें : KL Rahul के फैन्स के लिए अच्छी खबर, जानें मैदान पर कब करेंगे वापसी


IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल