India vs England ODI Series 2022 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले साल जुलाई में इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलेगी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2022 के घरेलू इंटरनेशनल कैलेंडर की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी.
भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, जिसका पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना है. अन्य दौरों के विपरीत इस बार कोविड-19 महामारी के कारण दौरे के समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की सीरीज़ में बांटा गया है.
वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड की पुरुष टीम जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी और फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. ईसीबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा. वहीं दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज (03 जुलाई) और एजियस बाउल (06 जुलाई) में खेले जाएंगे.
इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ एजबास्टन (09 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लार्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी. जो रूट की टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत दो जून को लार्ड्स पर करेगी जबकि अन्य दो टेस्ट ट्रेंटब्रिज (10-14 जून) और हैडिंग्ले (23-27 जून) में खेले जाएंगे.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, यह क्रिकेट का शानदार सत्र होगा और इस गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की वापसी शानदार होगी. अगली गर्मियों में मुझे तीन शीर्ष स्तरीय पुरुष अंतरराष्ट्रीय टीमों के 2022 में दौरे की पुष्टि करने की खुशी है जिसकी शुरुआत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की एलवी इंश्योरेंस सीरीज के साथ होगी.
उन्होंने आगे कहा, हम भारतीय टीम के सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए लौटने को लेकर उत्साहित हैं, जिसके बाद हम तीन टेस्ट सहित तीन फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेंगे.
भारत के 2022 में इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-
टी20 सीरीज़-
पहला टी20: एक जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
दूसरा टी20: तीन जुलाई, ट्रेंट ब्रिज
तीसरा टी20: छह जुलाई, एजियस बाउल
वनडे सीरीज़-
पहला वनडे: 09 जुलाई, एजबास्टन
दूसरा वनडे: 12 जुलाई, ओवल
तीसरा वनडे: 14 जुलाई, लार्ड्स.