PAK vs AFG: एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. अगर अब टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचना है तो उसे अपना आखिरी मुकाबला तो हर हाल में जीतना होगा, इसके साथ ही अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. वैसे, अगर आज के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम अफगानिस्तान (Afghanista) को हरा देती है तो बात यहीं खत्म हो जाएगी क्योंकि इस स्थिति में पाकिस्तान और श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी.
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के अब तीन मुकाबले बाकी हैं. आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान टकराएंगी और आखिरी मैच श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का होगा. टीम इंडिया को अगर फाइनल में पहुंचना है तो सबसे पहले आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत जरूरी होगी. इसके बाद टीम इंडिया को अगले मैच में अफगानिस्तान को हराना होगा. आखिरी में भारत को यह भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हरा दे.
टीम | मैच | जीते | हारे | पॉइंट्स | नेट रन रेट |
श्रीलंका | 2 | 2 | 0 | 4 | 0.351 |
पाकिस्तान | 1 | 1 | 0 | 2 | 0.126 |
इंडिया | 2 | 0 | 2 | 0 | -0.125 |
अफगानिस्तान | 1 | 0 | 1 | 0 | -0.589 |
फिलहाल, सुपर-4 में श्रीलंका अपने दोनों मुकाबले जीत कर सुपर-4 टेबल में पहले पायदान पर है और फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. वहीं, पाकिस्तान की टीम भारत को शिकस्त देने के बाद दूसरे पायदान पर है. यहां भारत अपने दोनों मैच गंवा चुका है और अफगान टीम भी श्रीलंका से मैच हार चुकी है. ऐसी स्थिति में अगर आज अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा दे, और भारत से हार जाए व श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे भारत, पाकिस्तान व अफगानिस्तान के सुपर-4 में एक-एक जीत और दो-दो हार हो जाएंगी. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर इनमें से एक टीम फाइनल में पहुंचेगी. यानी अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ले तो उसका फाइनल में पहुंचना संभव हो सकता है. अगर इनमें से एक भी समीकरण गलत बैठता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें...
Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके
Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'