IND vs ENG Semi-Final: क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल पर टिकी हैं. लेकिन इस मैच में बारिश के कारण देरी हो रही है. खबर लिखे जाने तक मैच शुरू नहीं हो सका है. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि गुयाना में बारिश रूक गई है. लेकिन मैदान गीला है, लिहाजा खेल अपने तय वक्त पर शुरू नहीं हो सका. लेकिन अगर भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? क्या इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है? दरअसल, भारतीय फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर मैच नहीं हुआ तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.
भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर...
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया. दरअसल, पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे था, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया. जबकि ग्रुप-2 में इंग्लैंड ने 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया. इस आधार पर अगर यह सेमीफाइनल रद्द हुआ तो टेबल टॉपर होने के का भारत को फायदा मिलेगा और फाइनल में पहुंच जाएगी.
बताते चलें कि भारतीय टीम को सुपर-8 राउंड में ग्रुप-1 में रखा गया था. टीम इंडिया ने सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया को हराया. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने लीग स्टेज में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि इस टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-