India vs New Zealand 1st ODI: शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया 25 नवंबर से विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी. शुक्रवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला ऑकलैंड में होगा. इस मैच के जरिए भारत साल 2023 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी करेगा. 50 ओवर का विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. भारतीय टीम अगले एक साल तक ज्यादातर वनडे मैच खेलेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि विश्व कप में शिरकत करने से पहले भारत किन देशों के खिलाफ कितने मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा.
ऐसा है भारत का शेड्यूल
मौजूदा समय में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. अब टीम इंडिया वहां पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 25 नवंबर से हो रहा है. इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का रुख करेगा जहां उसे 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना. फिर भारत साल 2023 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 वनडे, श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके बाद भारत एशिया कप में शिरकत करेगा. एशिया कप के बाद टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस प्रकार भारत आगामी एक साल में विश्व कप से पहले विभिन्न टीमों के खिलाफ दिवपक्षीय सीरीज के तहत 21 वनडे मैच खेलेगा.
टीम इंडिया के पास तैयारी का पर्याप्त मौका
2023 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास तैयारी करने का बेहतरीन मौका है. 2011 के बाद पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा. ओवर ऑल भारत में चौथी बार 50 ओवर का विश्व कप खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का पर्याप्त अवसर हैं. भारत को अपनी धरती पर खेलने का लाभ मिलेगा. 2011 के बाद से अगर देखा जाए तो मेजबान देश ही 50 ओवर का विश्व कप जीतने में सफल रहा. इसकी शुरुआत भारत ने की थी.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को किसने बनाया खतरनाक बॉलर? गेंदबाज ने खुद बताया