कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान नए खिलाड़ियों को मौका देंगे और उन्हें टेस्ट करेंगे. कोहली ने कल दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पहला टी20 मैच बारिश के कारण धुलने के बाद भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दे दी. इस दौरान उन्होंने अपने गेंदबाजों को इस चीज के लिए बधाई दी जिनकी मदद से दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 149 रन ही बना पाई.


विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि '' आज की पिच काफी बेहतरीन थी और टीम इंडिया को काफी अच्छा स्टार्ट भी मिला था. वहीं शुरूआत में हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई.''

इस दौरान उन्होंने आगे ये भी कहा कि हम यही चीज चाहते हैं. हम इस सीरीज में नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि कौन खिलाड़ी इस दौरान प्रेशर को झेल पाता है.

विराट से जब उनकी फॉर्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, '' मेरे जर्सी पर जो बैज है वो मेरे लिए सबकुछ है. देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी गौरव की बात है और मैं इसके लिए कुछ भी कर सकता है. मैं अपनी टीम को जिताने के लिए कोई भी लाइन क्रॉस कर सकता हूं.