Indian Cricket Team, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की ओर से सोमवार (21 अगस्त) को 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड की घोषणा होने के बाद महिला भारतीय क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि भारत एशिया कप जीत जाएगा. उन्होंने भारतीय स्क्वाड के बारे में कहा कि टीम मज़बूत दिख रही है. 


शेफाली वर्मा ने न्यूज़ एजेंसी ‘एएनआई’ से बात करते हुए कहा, “टीम बहुत मज़बूत दिख रही है. जो भी इंजरी के चलते मिल कर रहे थे वो वापसी कर रहे हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि टीम बहुत मज़बूत हो गई है. इसलिए, मुझे लगता है कि वो जीत जाएंगे.”


शेफाली वर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत की जीत की इच्छा ज़ाहिर की. इस बार विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके अलावा शेफाली ने महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अंपायर्स के बीच बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.  


शेफाली ने कहा, “मैं हरमनप्रीत कौर के बारे में ज़्यादा नहीं कहे सकती... लेकिन एक टीम के रूप में, हम हमेशा टीम इंडिया, देश के लिए अच्छा करने के लिए सोचते हैं. कभी-कभी हमें ऊपर और नीचे जाना पड़ता है. लेकिन हम कभी भी हार्ड वर्क कर सकते हैं इसलिए हम हार्ड वर्क में यकीन कर रहे हैं. हम यही सोच रहे हैं.”


बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश दौरे पर ढाका में अंपायर से बहस करने के बाद स्टंप पर बल्ला मार दिया था. महिला भारतीय कप्तान को इस हरकत के लिए तीन डिमेरिट प्वाइंटस मिले थे और एक अन्य अंक सार्वजनिक आलोचना के लिए मिला था. इसके अलावा हरमनप्रीत पर मैच फीस का 50 से 25 प्रतिशत तक जुर्माना भी लगाया गया था. गौरतलब है हरमनप्रीत कौर का स्टंप पर बल्ला मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: विकेट सेलिब्रेशन पर रवि बिश्नोई को क्यों याद आए शाहरुख खान? रिंकू सिंह से बातचीत में किया खुलासा