Ajay Jadeja on Team India: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया से उनके बाहर होने के बाद बुमराह को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि बुमराह के बिन टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर हो जाएगी. वहीं इन्हीं चर्चाओं के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है.


बुमराह के बिना भी टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी भारतीय टीम
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से टीम इंडिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अजय के मुताबित भारतीय टीम उनके बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकती है. उन्होंने बुमराह की बात करते हुए पाकिस्तान टीम का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे पाकिस्तान की टीम बिना वकार युनुस के 1992 का वर्ल्ड कप जीती थी.


अजय ने कहा कि भारत बुमराह के बगैर भी कई मैच जीत सकती है. इसलिए ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने भारतीय टीम के इस साल के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि बुमराह ने इस साल कई मैच नहीं खेले हैं. फिर भारतीय टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है. इसिलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है. हालांकि बुमराह एक स्पेशल गेंदबाज हैं.


बुमराह की जगह शमी हो सकते हैं टीम में शामिल
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में बुमराह के स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि आपको बता दें कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने एक भी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेला है.


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: तूफानी शतक के बाद रूसो ने IPL में खेलने के सवाल पर दिया जवाब, नीलामी को लेकर कही यह बात


Team India के लिए T20I में महंगे साबित हुए हर्षल, बने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज