Rohit Sharma India vs England ODI Series: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हराकर 8 साल पुराना रिकॉर्ड दोहरा दिया. इससे पहले भारत ने साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में जीत हासिल की थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास दोहराया है. भारत ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. इसमें ऋषभ पंत ने नाबाद शतक जड़ा.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच लंदन के ओवल में खेला था. इसमें टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. जबकि उसे दूसरे मैच में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने तीसरे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम इस सीरीज जीत से पहले साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी. जबकि साल 1990 में टीम इंडिया ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में वनडे सीरीज पर कब्जा किया था.
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में तीन भारतीय हैं. इसमें ऋषभ पंत टॉप पर हैं. पंत ने 3 मैचों की दो पारियों में 125 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या 100 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मोईन अली 95 और जोस बटलर 94 रन बनाकर तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. रोहित पांचवें स्थान पर हैं.
टीम इंडिया के वे कप्तान जिन्होंने इंग्लैंड में वनडे सीरीज में जीत दिलाई -
- मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990)
- एमएस धोनी (2014)
- रोहित शर्मा (2022)*
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant के मुरीद हुए पूर्व हेड कोच Ravi Shastri, बोले- उनमें सभी का मनोरंजन करने की क्षमता