Border-Gavaskar Trophy IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मैच में भी आसानी से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टेस्ट टीम है, लेकिन भारत में उनका खेलकर देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अभी तक भारत में दो टेस्ट मैच खेले हैं, और दोनों में ही करीब ढ़ाई दिनों में भारत ने खेल को खत्म कर दिया है. भारत की शानदार जीत से पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोई हैरानी नहीं हुई है, बल्कि उन्होंने एक ट्वीट करके बताया कि भारत को क्यों इतनी आसानी से जीत मिली है.
गांगुली ने बताई जीत की वजह
भारत के लिए सालों तक कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली ने टर्निंग पिचों को भारत की जीत का मंत्र बताया है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 19 फरवरी की रात को ट्वीट करके लिखा कि, भारत द्वारा जीते गए दूसरे टेस्ट मैच से मुझे हैरानी नहीं हुई है. भारतीय टीम को बधाई...टर्निंग पिचों पर वह गेम के किसी भी स्टेज पर किसी भी विपक्षी टीम से बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया था और फिर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया. उस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने भी अपनी पारी में 262 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी से सिर्फ 1 रन की लीड मिली.
जडेजा ने पलट दिया पूरा मैच
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी और एक वक्त उनके 61 रन पर सिर्फ 1 विकेट ही आउट हुआ था, लेकिन फिर रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए और मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 113 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत को सिर्फ 115 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर अर्जित कर लिया. इस तरह से भारत को इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल हो गई.