ICC Womens T20 World Cup, IND W vs PAK W: भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स ने अहम किरदार अदा किया. उन्होंने नंबर तीन पर आकर टीम के लिए 53 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई. आइए जानते हैं कि किन कारणों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत अपने नाम की.
जेमिमा का तूफानी अर्धशतक
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. रनों की पीछा करने उतरी टीम ने इंडिया ने छठे ओर में 38 रन पर पहला विकेट गंवाया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आईं जेमिमा रोड्रिग्स ने पहले तो अपनी पारी को जमाया. इसी बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) ने 14 वें ओवर में अपना विकेट खो दिया. इसके बाद लगने लगा कि यह मैच भारतीय टीम की पहुंच से दूर चला गया है.
लेकिन क्रीज़ पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्स सभी की इस सोच को बदलते हुए 38 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. जेमिमा की इस पारी में कुल 8 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.47 का रहा. टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
जेमिमा रोड्रिग्स-ऋचा घोष की शानदार साझेदारी
14 वें ओवर मे कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आईं ऋचा घोष ने पारी को संभालते हुए जेमिमा रोड्रिग्स का साथ दिया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 58* रनो जोड़े और मैच को भारतीय टीम के खाते में डाल दिया. इस मैच में जेमिमा ने 53 और ऋचा घोष ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली.
शेफाली वर्मा ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत
रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की. इसमें शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी. शेफाली ने 132 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. पारी के 10 वें ओवर में 65 रनों पर शेफाली वर्मा का विकेट गिरा.
राधा यादव की शानदार गेंदबाज़ी
बैटिंग के अलावा इस मैच की भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज़ राधा यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 4 ओवर में महज़ 5.20 की इकॉनमी से 21 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सिदरा अमीन को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें...