IND vs SL: Team India की श्रीलंका पर जीत के बाद ईडन गार्डन्स में दिखा 'लेजर शो', गांगुली ने शेयर किया वीडियो
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 4 विकटों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया से 'लेजर शो' का एक वीडियो शेयर किया.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 4 विकटों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद ईडन गार्डन्स में ‘लेजर शो देखने को मिला, जिसका वीडियो पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया. गांगुली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में ईडन गार्डन्स के ग्राउंड के अंदर शानदार सा लेजर शो दिखाई दिया.
इस शो का नज़ारा देखते ही बन रहा था. पूरे ग्राउंड में अंधेरा था और चारो ओर धूमती हुई लेजर लाइट इस खूसबूरत नज़ारे में चार चांद लगा रही थी. इस दौरान लोगों ने लेजर लाइट के साथ अपने-अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट भी ऑन कर रखी थी. इससे नज़ारे में और खूबसूरती आ रही थी. गांगुली ने इस लेजर शो के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, “भारतीय टीम को सीरीज़ जीतने पर बधाई. इस लेजर शो के ज़रिए सेलिब्रेट कराने के लिए आपका शुक्रिया बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB). ईडन गार्डन्स की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. अब सीरीज़ का आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा.
Congratulations to indian team for winning the series .. well doneCAB for the wonderful laser show to celebrate it @bcci pic.twitter.com/MsfHzhLjIP
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 12, 2023
गेंदबाज़ी में हावी रही टीम इंडिया
इस मैच में भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका टीम को 39.4 ओवरों में 215 रनों पर आलाउट कर दिया. इसमें चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की ओर से दमदार प्रदर्शन का मुज़ाहिर किया गया. उन्होंने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से भी नवाज़ा गया. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 3, उमरान मलिक ने 2 और स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह