India Wins Oval: ओवल टेस्ट में जीत के बाद सौरव गांगुली ने बताया टीम इंडिया को सबसे बेहतर, माइकल वॉन ने भी दिया जवाब
IND vs ENG: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के साथ ही टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत को लेकर एक बार फिर बहस का दौर शुरू हो गया है. गांगुली ने टीम इंडिया को मौजूदा दौर की बेस्ट टीम भी करार दिया है.
![India Wins Oval: ओवल टेस्ट में जीत के बाद सौरव गांगुली ने बताया टीम इंडिया को सबसे बेहतर, माइकल वॉन ने भी दिया जवाब India Wins Oval: Sourav Ganguly says india is the best team after oval test win, michael vaughan replies India Wins Oval: ओवल टेस्ट में जीत के बाद सौरव गांगुली ने बताया टीम इंडिया को सबसे बेहतर, माइकल वॉन ने भी दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/4d677e7c0433a279e660daf0888dceee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG: ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के साथ ही टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत को लेकर एक बार फिर बहस का दौर शुरू हो गया है. भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ओवल टेस्ट में जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों की जमकर सराहना कि. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को मौजूदा दौर की बेस्ट टीम भी करार दिया है. सौरव गांगुली के इस बयान के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने भी उनकी इस बात का जवाब दिया और कहा कि, टीम इंडिया बेस्ट है लेकिन केवल टेस्ट क्रिकेट में.
भारत ने कल चौथे टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी. टीम की इस जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, "शानदार जीत. इस मैच में भारत के खिलाड़ी स्किल के मामले में इंग्लैंड से बेहतर थें. हालांकि दोनों ही टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है कि, भारतीय टीम दबाव का बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकती है. इंडियन क्रिकेट बाकी देशों से बहुत आगे है."
माइकल वॉन ने किया ये रिप्लाई
सौरव गांगुली के इस बयान के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इस बहस में उतर आए. माइकल वॉन इसका जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतर है, लेकिन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वो सबसे बेहतर नहीं हैं."
हालांकि भारत ने पिछले 3-4 सालों में टेस्ट में खास तौर पर विदेशी सरजमीन पर जिस तरह का क्रिकेट खेला है उस से तो गांगुली की बात सही ही नजर आती है. टीम इंडिया ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उसे उसी के घर में बूरी तरह से हराया था. खास बात ये है कि इस सीरीज में टीम के कई खिलाड़ी चोट के चलते मौजूद नहीं थे. इसके बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें
India Wins Oval: 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के अपने शतक को बताया सबसे स्पेशल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)