India Women vs Bangladesh Women: महिला टी20 एशिया कप 2022 का 15वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए रुमाना अहमद ने 3 विकेट झटके. सलमा खातून को भी एक सफलता हाथ लगी.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. इस दौरान शेफाली और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. शेफाली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. स्मृति ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. उनकी इस पारी में 66 चौके शामिल रहे. जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने महज 24 गेंदों में नाबाद 35 रन बना डाले. उन्होंने 4 चौके भी लगाए.
विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष कुछ खास नहीं कर पायीं. वे 4 रन बनाकर आउट हुईं. किरण नवगीरे बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. दीप्ति शर्मा ने 5 गेंदों में 10 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर नाबाद रहीं. बांग्लादेश के लिए रुमाना अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. सलमा खातून ने 3 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. इनके अलावा किसी को विकेट नहीं मिल सका.
गौरतलब है कि भारत का यह पांचवां ग्रुप मैच है. टीम इंडिया ने इससे पहले श्रीलंका, मलेशिया और यूएई को हराया था. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट होंगे मोहम्मद शमी, अगले 2-3 दिनों में होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना- रिपोर्ट्स