INDW vs NZW: भारत ने वर्ल्ड चैंपियन को किया चित्त, 59 रनों से हराकर लिया विश्व कप की हार का बदला
INDW vs NZW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 59 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड टीम कुछ दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है.
India Women vs New Zealand Women ODI match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कीवी टीम जवाब में 168 रन ही बना पाई. भारतीय टीम की जीत में दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रीगेज समेत कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्मृति मंधाना फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं, जिनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले.
इस मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही थीं, इसलिए भारत की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि स्मृति मंधाना केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं, वहीं शेफाली वर्मा ने तेजतर्रार अंदाज में 22 गेंद में 33 रन बनाए लेकिन इस स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं. विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने 37 रन और जेमिमा रोड्रीगेज ने भी 35 रनों का योगदान दिया. भारत पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया और 45वें ओवर में ही पूरी टीम 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
न्यूजीलैंड से लिया बदला
गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने बढ़िया शुरुआत की क्योंकि कीवी टीम ने 46 के स्कोर तक पहले तीन विकेट गंवा दिए थे. अहमदाबाद की पिच पर दोनों टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखीं और पूरे मैच में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ब्रूक हैलीडे ने बनाए, जिनके बल्ले से 39 रन की पारी निकली. कीवी टीम के लिए एमेलिया केर ने गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाए, वहीं बैटिंग में भी नाबाद 25 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को 59 रन की हार से नहीं बचा पाईं.
याद दिला दें कि हाल ही में संपन्न हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड चैंपियन बना था, वहीं टीम इंडिया नॉकआउट चरण में भी प्रवेश नहीं कर पाई थी. दरअसल भारत को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया था और आगे चलकर यही हार टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
BCCI ने ठुकराई टूर्नामेंट का शेड्यूल बदलने की मांग, रणजी ट्रॉफी पर मंडराया चक्रवात 'दाना' का खतरा