IND W vs WI W ODI Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 243 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान हरलीन देओल का रहा जिन्होंने 115 रनों की पारी खेली.
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम को बहुत शानदार शुरुआत दिलाई और उनके बीच 110 रनों की पार्टनरशिप हुई. मंधाना ने 53 रन, वहीं प्रतिका ने 76 रन बनाए. हरलीन देओल ने 115 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं जेमिमा रोड्रीगेज ने 36 गेंद में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
सीरीज में 2-0 से आगे
भारत ने सीरीज के पहले मैच को 211 रनों से जीता था. वहीं दूसरा मैच 115 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने 106 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाया. शेमेन कैम्पबेल ने जरूर 38 रनों का योगदान दिया लेकिन यह टीम को जिताने के लिए नाकाफी साबित हुआ.
एक तरफ वेस्टइंडीज ने कुल 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सभी की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. वहीं टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट प्रिया मिश्रा ने लिए, जिन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया. दीप्ति शर्मा, टिटस साधू और प्रतिका रावल ने दो-दो विकेट लिए. पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाली रेणुका ठाकुर इस बार एक ही विकेट ले पाईं.
यह भी पढ़ें: