INDW vs BANW: महिला क्रिकेट में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन, बांग्लादेश को 44 रनों से किया चित
INDW vs BANW: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को 44 रनों से हरा दिया है.
INDW vs BANW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 44 रनों से मात दी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. भारतीय खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रनों का स्कोर खरा किया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 101 रन ही बना पाई. रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की धारधार गेंदबाजी ने बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी को संघर्ष करने पर मजबूर किया. रेणुका सिंह ने 3 विकेट और पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
बांग्लादेशी टीम पहले 29 रन के भीतर 3 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में टीम की कप्तान निगर सुल्ताना ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. सुल्ताना ने 48 गेंद में 51 रन की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया. दरअसल बांग्लादेश महिला टीम के 7 खिलाड़ी रनों के मामले में दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. भारत की ओर से इतनी कसी हुई गेंदबाजी हुई कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम आखिरी 5 ओवरों में केवल 23 रन बना पाई.
भारत की ओर से हुई शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्योंकि स्मृति मंधाना केवल 9 रन बनाकर आउट हो गई थीं. इस बीच शफाली वर्मा ने 22 गेंद में 31 और यस्तिका भाटिया ने 29 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर भारत की पारी को संभाला. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में 30 रन और ऋचा घोष ने 17 गेंद में 23 रनों का योगदान दिया. छोटी-छोटी पार्टनरशिप्स ने भारतीय टीम को 145 रन बनाने में मदद की थी. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें: