Women T20 WC Semifinal Race: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लैंड ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 11 रनों से हराया. वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड टीम का सेमीफाइनल में खेलना तकरीबन तय हो गया है, लेकिन भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो का मुकाबले में उतरेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को 3 मैचों में 2 जीत मिली हैं जबकि आयरलैंड टीम को पहली जीत की तलाश है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी, लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.


भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?


टीम इंडिया 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर काबिज है. जबकि इंग्लैंड 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर है. इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. भारतीय टीम की हार के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम भी रेस में बनी हुई है. वहीं, आयरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अगर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच हार जाती है और पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करती है तो टीम इंडिया बाहर हो जाएगी.


... तो क्या आयरलैंड पर जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया?


भारतीय टीम अगर आयरलैंड को हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार होगी. भारत और आयरलैंड के बीच यह अहम मैच सोमवार को खेला जाएगा. आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. बहरहाल, पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला भारत के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है. भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: केएल राहुल की छुट्टी तय, सरफराज खान को मिलेगा मौका! आज होगा आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान


IND vs AUS: दिल्ली की पिच के लिए रवींद्र जडेजा ने बनाया था स्पेशल प्लान, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद किया खुलासा