India Women vs Thailand Women, Semi Final 1 Women's Asia Cup T20 2022: भारत और थाईलैंड के बीच महिला टी20 एशिया कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए 149 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 28 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा.


भारत के लिए शेफाली और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. इस दौरान शेफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. जबकि स्मृति 13 रन बनाकर आउट हो गईं. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 27 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे.


पूजा वस्त्राकर ने छोटी मगर उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए. पूजा ने एक छक्का भी लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. दीप्ति शर्मा भी 3 रन ही बना सकीं.


थाईलैंड के लिए सोर्नरीन टिप्पोच ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. बूचथम ने 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया. फन्निता माया ने एक ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया.


महिला टी20 एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने मलेशिया को 30 रनों से मात दी. भाररत ने यूएई पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 104 रनों से हराया. हालांकि उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके भारत ने लगातार दो मैच जीते. उसने बांग्लादेश और थाईलैंड को मात दी. अब पहले सेमीफाइनल में एक बार फिर से भारत और थाईलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है. 


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Video: पांड्या टी20 विश्वकप के लिए ले रहे फील्डिंग की खास ट्रेनिंग, वीडियो में देखें तैयारी