Womens Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम ने यूएई को वीमेंस एशिया कप 2024 के मुकाबले में जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. शैफाली वर्मा ने दमदार बैटिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. यूएई के लिए कविशा ईगोडागेने 2 विकेट लिए. समायरा और हीना को 1-1 विकेट मिला. टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया था.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. इस दौरान शैफाली और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आयीं. मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन शैफाली ने 37 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया. दयालन हेमलता 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसी तरह जेमिमा भी 14 रन ही बना सकीं.


टीम इंडिया के लिए ऋचा और हरमनप्रीत ने विस्फोटक बैटिंग की. इन दोनों ने अर्धशतक लगाया. हरमनप्रीत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋचा ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. पूजा वस्त्राकर नाबाद रहीं. हालांकि वे खाता भी नहीं खोल पायीं.


यूएई के लिए कविशा ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन दिए. हीना ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट लिया. समायरा ने 4 ओवरों में 42 रन देकर 1 विकेट लिया. इनके अलावा किसी को भी विकेट नहीं मिला. कप्तान ईशा ने 2 ओवरों में 26 रन दिए.


बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था. भारत का यूएई के बाद नेपाल से सामना होगा. भारत और नेपाल के बीच 23 जुलाई को मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Virat Kohli: बचपन में विराट कोहली ने अपनी बहन के हाथों खूब खाई मार, जानें कब-कब पिटे भारतीय बल्लेबाज़