India Women's Squad: भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित की टीम, हरमनप्रीत के साथ देखें किसे मिली जगह
India Women vs Australia Women ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वीमेंस टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेगी.
India Women vs Australia Women ODI: वीमेंस क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकलेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया और प्रिया मिश्रा टीम का हिस्सा हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, यास्टिका भाटिया और ऋचा घोष को टीम में शामिल किया है. दीप्ति कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. हरलीन और ऋचा ने भी दम दिखाया. भारत की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना भी टीम का हिस्सा हैं. लेकिन शैफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है.
टीम इंडिया ने तितास साधु, अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह को भी मौका दिया है. साइमा ठाकोर और तेजल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 5 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 8 दिसंबर को आयोजित होगा. ये दोनों ही मैच ब्रिसबेन में खेले जाएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे पर्थ में खेला जाएगा.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर
A look at #TeamIndia's ODI squad for the upcoming tour of Australia 👌👌#AUSvIND pic.twitter.com/q0LRy53sSD
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 19, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Auction: नेहल वढेरा पर गुजरात ने लगाए करोड़ों, मोहित शर्मा को लखनऊ ने खरीदा, मॉक ऑक्शन में देखें किसे कितना मिला दाम