U19 Women T20 World Cup: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, 60 रनों से जीता अंडर 19 टी20 विश्वकप का मुकाबला
U19 Women T20 World Cup 2025: भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम ने श्रीलंका को 60 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए तृशा ने दमदार बैटिंग की.

U19 Women T20 World Cup 2025: भारत की वीमेंस अंडर 19 टीम ने कमाल कर दिया है. टीम इंडिया ने अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह हरा दिया. भारत ने यह मुकाबला 60 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया के लिए गोंगाडी तृशा ने कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 49 रन बनाए. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 58 रन ही बना सकी. भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने एक विकेट लिया.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए. इस दौरान तृशा और कमलिनी ओपनिंग करने पहुंची. लेकिन कमलिनी कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 5 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि तृशा ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए. सनिका चाल्के खाता तक नहीं खोल पायीं. कप्तान निकी प्रसाद 11 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 2 चौके लगाए. मिथिला विनोद ने 16 रनों का योगदान दिया. जबकि जोशिथा ने 14 रन बनाए.
टीम इंडिया के आगे श्रीलंका का हुआ बुरा हाल -
श्रीलंका की वीमेंस अंडर 19 टीम भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन ही बना सकी. ओपनर संजना 5 रन बनाकर आउट हुईं. निसंसला खाता तक नहीं खोल पाईं. कप्तान मनुडी ननयकारा 2 रन बनाकर आउट हुईं. हिरुनी हंसिका भी 2 रन बनाकर आउट हुईं. इस दौरान भारत के लिए शबनम ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए. परुनिका और जोशिथा ने भी 2-2 विकेट लिए. आयुषी शुक्ला को एक विकेट मिला.
टीम इंडिया ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत -
भारत ने वीमेंस अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था. भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता था. इसके बाद उसने मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा. अब टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 60 रनों से जीत दर्ज की है.
Three in three!
— ICC (@ICC) January 23, 2025
India continue their unbeaten run at the #U19WorldCup with a commanding win over Sri Lanka 💪
➡️ https://t.co/exKhQncKZf pic.twitter.com/hrWaxI9N0f
When the going got tough, Trisha Gongadi stood tall, holding India's innings together against Sri Lanka 👊
— ICC (@ICC) January 23, 2025
She wins the @aramco POTM award 🎖️ #U19WorldCup pic.twitter.com/3wr8ofwVRa
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2025: रोहित-यशस्वी और पंत के साथ रणजी में फ्लॉप हुए भारत के पांच स्टार खिलाड़ी, देखें कितने बनाए रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
