INDW vs AUSW 1st T20: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा का तूफानी प्रदर्शन
India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है. इसमें दीप्ति ने तूफानी प्रदर्शन किया.
India Women vs Australia Women, 1st T20I Mumbai: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है. इसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने तूफानी प्रदर्शन किया. दीप्ति ने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पेरी ने दो विकेट लिए. जबकि एशले गार्डनर और किम ग्रेथ ने एक-एक विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. इस दौरान दीप्ति ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए. ऋचा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. देविका वैद्य ने 24 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों का योगदान दिया.
भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दी. शेफाली ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. मंधाना ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. जेमिमा कुछ खास नहीं कर सकीं. वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐलिसा पेरी ने 2 ओवरों में महज 10 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. सदरलैंड ने 3 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. गार्डनर ने 3 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया. किम ग्रेथ ने 3 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे रोहित शर्मा? BCCI सचिव जय शाह ने दिया जवाब