(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को दिया 188 रनों का लक्ष्य, ताहिल-बेथ के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बैटिंग करते हुए 188 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान बेथ मूनी और ताहिल मैक्ग्रा के बीच 158 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में आयोजित हो रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बैटिंग करते हुए 188 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. मूनी और मैक्ग्रा ने अर्धशतक जड़े.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए कप्तान एलिसा हिली और बेथ मूनी ओपनिंग करने आईं. एलिसा 15 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके लगाए. उन्हें दीप्ति शर्मा ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ताहिल बैटिंग करने पहुंची. ताहिल और बेथ ने मिलकर ताबड़तोड़ बैटिंग की. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.
ताहिल ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. बेथ ने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके लगाए. इन दोनों के बीच 99 गेंदों में 158 रनों की साझेदारी हुई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने एक मात्र विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. राधा यादव ने 4 ओवरों में 34 रन दिए. अंजली ने 4 ओवरों में 32 रन दिए. राधा यादव ने 4 ओवरों में 34 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. मेघना सिंह ने एक ओवर में 14 रन दिए. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 39 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN Test: पहले टेस्ट से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा, Abhimanyu Easwaran समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका