Women T-20 WC: शेफाली वर्मा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बेहद ही खास प्लान
Women T-20 WC: शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में हैं. शेफाली वर्मा ने अब तक चार मैचों में 161 रन बनाए हैं.
Women T-20 WC: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंडिया की टक्कर मेजबान टीम से होगी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बनाई है. हालांकि फाइनल में शेफाली वर्मा को रोकने के लिए ऑस्ट्रिलयाई टीम माइंड गेम्स पर फोकस करेगी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनी व्याट महिला टी-20 चैलेंज-2019 में शेफाली के साथ ड्रेसिग रूम साझा कर चुकी हैं और वह इस युवा बल्लेबाज के बारे में जानती हैं. व्याट ने कहा, "उनकी कमजोरी क्या है यह जाहिर है और शेफाली भी इस बात से वाकिफ हैं. आस्ट्रेलिया ने पहले भी उन जगहों पर गेंद डालने की कोशिश की है. आपको उनके साथ कुछ माइंड गेम खेलने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि यह सफल रहे. जब वह विफल होती हैं तो वह अपने आप के लिए बहुत मुश्किल हो जाती हैं. मैंने उनसे सिर्फ आराम करने की बात कहती हैं और कहती हूं कि यह सिर्फ क्रिकेट है."
उन्होंने कहा, "जब आप टी-20 में पारी की शुरुआत करते हो तो काफी बुरा होता है क्योंकि आपका रोल तेजी से रन बनाना होता है और आप हमेशा विफल होते हो." शेफाली की बल्लेबाजी में विरेंदर सहवाग और विराट कोहली की छवि दिखती है. जब शेफाली नेट्स करती हैं तो वह लगातार दो घंटे बल्लेबाजी करती हैं और एक सत्र तक पुरुष गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता के साथ खेलती हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने लीग राउंड में टीम इंडिया के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं इंडिया टीम ने लीग राउंड के सभी चार मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इंडिया के पास ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड से ज्यादा प्वाइंट्स थे, इसलिए उसे फाइनल में एंट्री मिली.
IND Women Vs AUS Women: इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
IND Women Vs AUS Women: जानिए- कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला