IND Women Vs AUS Women: इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
IND Women Vs AUS Women: टीम इंडिया के पास रविवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप अपने नाम करने का मौका है.
IND Women Vs AUS Women: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया रविवार को इतिहास रचने के लिए मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेंलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उतरेगी. वर्ल्ड कप में अब तक अजेय टीम इंडिया के पास 75 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने मेजबान टीम को हराकर पहली बार ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप अपने नाम करने का मौका है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया की खिताब के लिए एक ऐसी टीम से टक्कर होने जा रही है जो चार बार चैंपियन रह चुकी हैं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं.
भारतीय टीम इससे पहले तक अब तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. वर्ल्ड नंबर-1 आस्ट्रेलिया ने विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारतीय टीम से 31 मैचों में 26 मैच जीते हैं. हाल के समय में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और उसने टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही आस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है.
टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच में टॉस अहम रोल निभा सकता है. टीम इंडिया ने विश्व कप के चारों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीत दर्ज की है. ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने पर इंडियन टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने माना है कि पिछले 8 दिन से कोई मैच नहीं खेलने की वजह से उनकी टीम को थोड़ी दिक्कत हो सकती है.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, शिखा शर्मा और राधा यादव जैसे युवा खिलाड़ियों ने ही अहम भूमिका निभाई है. अब तक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में फाइनल में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
शेफाली वर्मा ने हर मैच में शानदार शुरुआत दिलाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है. शेफाली वर्मा टूर्नामेंट के चार मैचों में 161 रन बना चुकी हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. वहीं पूनम यादव वर्ल्ड कप में 9 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास मजबूत गेंदबाजी
दूसरी ओर, आस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी आक्रमण में बहुत सटीक है. एलीस पेरी मैच से बाहर हैं लेकिन मेगन शट्ट, पूनम यादव के साथ नौ विकेट के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं, जिसमें भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पछाड़ने की क्षमता है.
इसके अलावा जेस जोनासेन अतिरिक्त खतरा पैदा करेंगी. बेथ मूनी अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं और एलिसा हीली के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाजी विभाग में तीसरे स्थान पर हैं. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2009 के वनडे विश्व कप से प्रेरणा ले सकते हैं जब विकेटकीपर अनघा देशपांडे ने सात चौके जड़कर पहली बार आस्ट्रेलियाई मानसिकता को हिला दिया था. उस मैच में अंजुम चोपड़ा ने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को 16 रनों से मैच जिताने में अहम योगदान दिया था.
हालांकि, आस्ट्रेलियाई टीम बड़े मैच के दबाव से निपटने में काफी माहिर है. लेकिन भारत भी पहले मैच की जीत से आत्मविश्वास से लबरेज होगा.
टीमें (संभावित)
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हर्लिन देयोल, राजेश्वरी गायाकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी, जेम्मिहा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वास्त्राकर, राधा यादव.
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), रचेल हायेनेस, इरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलिनेयुक्स, बेथ मूनी, मेगन शट, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वारेहैम, मॉली स्ट्रानो.
फाइनल मैच से पहले परेशान हैं इंडियन कप्तान हरमनप्रीत, सता रहा है ये डर
IND Women Vs AUS Women: जानिए- कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला