India Women vs England Women: महिला क्रिकेट में इंग्लैंड ने भारत को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया.टीम इंडिया की इस सीरीज में लगातार दूसरी हार है. इंग्लैंड की जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की. हरमन का कहना है कि उनकी टीम आखिरी रन तक के लिए लड़ी है. यह अच्छी बात है. भारत को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ये दोनों मुकाबले मुंबई में आयोजित हुए हैं.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, अगर 30-40 रन और रहे होते तो वे बड़ा अंतर ला सकते थे. मुझे टीम पर गर्व है. हम आखिरी रन के लिए भी लड़े हैं. हम हमेशा सकारात्मक रहकर खेलना चाहते हैं. वे (इंग्लैंड की टीम) बैटिंग के साथ बॉलिंग भी अच्छी कर लेते हैं. उन्होंने हमें आसानी से रन नहीं बनाने दिया. जब हमारे जल्दी विकेट गिर गए थे तो सोचा था कि 120 रन तक बना लेंगे. लेकिन यहां भी गेंदबाज चुनौती देने के लिए तैयार थे.
भारतीय टीम का इस मुकाबले में शर्मनाक प्रदर्शन रहा. टीम ने ऑलआउट होने तक 16.2 ओवरों में 80 रन बनाए. इस दौरान दो खिलाड़ियों को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 10 रन बनाए. शैफाली वर्मा जीरो पर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत 9 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. दीप्ति शर्मा भी खाता नहीं खोल सकीं. ऋचा घोष 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. पूजा वस्त्राकर 6 रन बनाकर आउट हुईं.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 11.2 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए एलिस कैप्सी ने 21 गेंदों में 25 रन बनाए. नेट सेवियर ने 16 रनों की पारी खेली. भारत के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए. दीप्ति शर्मा को भी 2 विकेट मिले. साइका इशाक और पूजा को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे मैच