INDW vs ENGW: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म; दीप्ति की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने आसानी से बनाए रन, 478 रनों की हुई लीड
INDW vs ENGW Test: भारत का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 186 रन है. इस तरह टीम इंडिया की लीड 478 रनों की हो चुकी है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर क्रीज पर है.
INDW vs ENGW 2nd Day Highlights: इंडियन वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया दूसरे दिन का खेल होने तक बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 186 रन है. इस तरह टीम इंडिया की लीड 478 रनों की हो चुकी है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर क्रीज पर है. हरमनप्रीत कौर 44 रन बनाकर नाबाद लौटीं. वहीं, पूजा वस्त्राकर 17 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रही हैं. दोनों टीमों के बीच सातवें विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
टीम इंडिया की लीड 500 रनों के करीब
भारत के पहली पारी में 428 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 292 रनों की लीड मिली. हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया, यानी टीम इंडिया ने फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की अच्छी शुरूआत...
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरूआत की. दोनों के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. शेफाली वर्मा ने 33 रन बनाए. जबकि स्मृति मंधाना ने 26 रनों का योगदान दिया. यास्तिका भाटिया ने 9 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स 27 रन बनाकर आउट हो गईं. दीप्ति शर्मा ने 20 रन बनाए.
अब तक इस टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
इंग्लैंड की पहली पारी 136 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे कामयाब गेंदबाज रही. दीप्ति शर्मा ने 5.3 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए. स्नेह राणा को 2 कामयाबी मिली. रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया. इसस पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 428 रनों का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें-
Kuldeep Yadav: 'मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल की हार...; कुलदीप यादव ने बयां किया दर्द