Women T-20 WC: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. वैसे तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम पहले ही तय हो चुके थे, लेकिन किस टीम की टक्कर किससे होगी यह इस मुकाबले पर निर्भर था. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया को इंग्लैंड का सामना करना होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी.
इंडियन टीम ग्रुप ए में अपने चारों मुकाबले जीतकर टॉप पर रही है. इसलिए इंडिया का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ने लीग राउंड में चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. 5 मार्च को इंडिया और इंग्लैंड की टक्कर पहले सेमीफाइनल में सिडनी में होगी. भारतीय समयानुसार पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा.
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप बी में पहले नंबर पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. ऑस्ट्रेलिया ने लीग राउंड में चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लीग राउंड के शुरुआती तीनों मैच जीते. दक्षिण अफ्रीका को 3 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना था, जो कि बारिश की वजह से रद्द हो गया. ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका 7 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर रही.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी 5 मार्च को ही खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे सिडनी में ही होगा. पहले सेमीफाइनल की विजेता और दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच 8 मार्च को मेलबर्न में खिताब के लिए दोपहर 12.30 बजे टक्कर होगी.
ICC Women T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हुईं