India Women vs Malaysia Women Asian Games: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत और मलेशिया के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए. इसके जवाब में मलेशिया की टीम सिर्फ दो गेंदें ही खेल सकी. टीम इंडिया की ओर से बैटिंग करते हुए शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया. वे एशियन गेम्स में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 15 ओवरों में 173 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. स्मृति 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं शेफाली ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. शेफाली भारत के लिए एशियन गेम्स में अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं.


भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों में 6 चौके लगाए. रिचा घोष ने 7 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन बनाए. रिचा ने 3 चौके और एक छक्का लगाया.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 2 गेंदें ही खेल सकी. इसके बाद बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 25 सितंबर को आयोजित होगा.


गौरतलब है कि शेफाली का ओवर ऑल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने 22 वनडे मैचों में 535 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 59 टी20 मैचों में 1363 रन बनाए हैं. शेफाली ने इस फॉर्मेट में 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे 2 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं. इसमें 242 रन बनाए  हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: वर्ल्ड से पहले श्रीलंका को लग सकता बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी फिर हुआ चोटिल