(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDW vs NZW: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय महिला टीम इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका
India Women vs New Zealand: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप की तैयारी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की छह मैचों की सीरीज से करेगी. इसकी शुरुआत टी20 मैच से होगी.
India Women vs New Zealand match preview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक दिवसीय विश्व कप की तैयारी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की छह मैचों की सीरीज से करेगी जिसकी शुरुआत बुधवार को एकमात्र टी20 मैच से होगी. वनडे सीरीज 12 फरवरी से खेली जायेगी. दोनों टीमों का इरादा आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर जीत दर्ज करने का होगा.
कोरोना के खतरे को कम करने के लिये सभी मैच क्वींसटाउन में कराये जायेंगे. भारतीय टीम क्राइस्टचर्च में दस दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद यहां पहुंच गई है. वनडे कप्तान मिताली राज ने कहा कि इन छह मैचों के जरिये मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप के लिये कोर खिलाड़ियों का पता लगेगा.
टी20 मैच नहीं खेल रही मिताली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह अलग प्रारूप है. टीम जीत की पूरी कोशिश करेगी. इससे हमें विकेट की जानकारी हो जायेगी और यह भी पता चलेगा कि प्रदर्शन में कहां सुधार की गुंजाइश है.’’
टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद लय को कायम रखना चाहेंगी. कोरोना काल में कार्यभार प्रबंधन का मसला अहम है लेकिन मिताली ने कहा कि तेज गेंदबाजों को हालात के अनुकूल ढलना होगा लिहाजा यह मुद्दा उनके लिये गौण है. उन्होंने कहा, ‘‘हालात के अनुरूप ढलने में दो या तीन मैच लगेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस सीरीज को विश्व कप की तैयारी के लिये खेल रहे हैं. इससे हमें विकेटों और टीम संयोजन का अनुमान लगेगा. हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जीतने के लिये खेलेंगे. विश्व कप से पहले लय हासिल करना जरूरी है.’’
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भारत को महिला क्रिकेट की ‘ सुप्त महाशक्ति’ बताते हुए कहा कि उनसे खेलना विश्व कप की तैयारी के लिये बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिये विश्व कप से पहले सही टीम संयोजन तलाशना है. हम आक्रामक खेल दिखाकर जीतने की कोशिश करेंगे.’’
टीमें -
भारत : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, एस मेघना.
न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन, एमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, लौरेन डाउन, मैडी ग्रीन , ब्रूक होलिडे, हेली जेनसेन, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, फ्रेंकी मैके, रोसमेरी मेयर, कैटी मार्टिन, हन्नाह रोव , ली ताहुहू.