India Women vs New Zealand Women: भारत का 'वाइटवॉश' का सपना हुआ चूर लेकिन कप्तान मिताली ने रचा इतिहास
भले ही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में असफल रही हो लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने आज एक ऐसा इतिहास रच दिया दो वर्ल्ड क्रिकेट में कोई भी महिला खिलाड़ी करने में अब तक कामयाब नहीं हुई है
पुरुष टीम के बाद महिला टीम भी मेज़बान न्यूज़ीलैंड का न्यूज़ीलैंड में सफाया करने में नाकाम रही है. तीन मैचों की सीरीज़ के पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर चुकी महिला टीम इंडिया आज हेमिल्टन में चारों खाने चित हो गई.
आज के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 149 रन बनाए. जिसे किवी टीम की खिलाड़ियों ने 29.2 ओवरों में 8 विकेट बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
भले ही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में असफल रही हो लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने आज एक ऐसा इतिहास रच दिया दो वर्ल्ड क्रिकेट में कोई भी महिला खिलाड़ी करने में अब तक कामयाब नहीं हुई है. जी हां, मिताली आज 200वां वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
Congratulations on No.200 Skipper - @M_Raj03 #TeamIndia 😎👌 pic.twitter.com/oxCWRp4qGO
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 1, 2019
36 साल की मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं. वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी. हालांकि उन्होंने इस सीरीज़ के दूसरे मैच में अहम पारी खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाये थे.
मिताली 10 टेस्ट और 85 टी20 मैच भी खेल चुकी है. इस भारतीय कप्तान ने वन-डे में डेब्यू जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। तब उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी और भारत यह मुकाबला 161 रन से जीतने में कामयाब रहा था.
आइये एक नज़र में जानें सबसे अधिक वनडे खेलने वाली महिला क्रिकेटरों पर:
मिताली राज (भारत) 200 वनडे
चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 191
झूलन गोस्वामि (भारत) 174
एलेक्स ब्लैकवेल (ऑस्ट्रेलिया) 144
जेनी गन (इंग्लैंड) 143
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)