India Women vs Pakistan Women Women's Asia Cup T20 2022: महिला टी20 एशिया कप 2022 के 13वें मुकाबले में भारत को पाकिस्तन के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की महिला एशिया कप में भारत की यह जीत ऐतिहासिक रही. उसने पहली बार इस टूर्नामेंट में भारत को हराया है. इससे पहले टीम इंडिया ने ही उसे हर बार हराया है. 


महिला एशिया कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान ने पहली बार जीत दर्ज की है. पाक का एशिया कप में भारत के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड रहा. लेकिन कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम को भारत के खिलाफ पहली जीत दिलाई.


पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. इस दौरान निदा डार ने नाबाद 56 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. कप्तान बिस्माह मारूफ ने 32 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवरों में ऑल आउट होने तक 124 रन ही बना सकी. भारत के लिए रिचा घोष ने 26 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और एक चौका लगाया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट भी लिए. 


यह भी पढ़ें : IND vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी


T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, धोनी की तरह दमदार पारी से सलेक्टर्स को दिया जवाब