India vs Pakistan Commonwealth Games 2022: बर्मिंगम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होगा. भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. अहम बात यह है कि इस मैच को जीतने वाली टीम पदक के लिए अगला मैच खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.
शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी20 क्रिकेट ने डेब्यू किया. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की. हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 52 रन और शेफाली वर्मा ने 33 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी, जिस कारण भारतीय टीम ने 154 रन बनाए. वहीं, गेंदबाज रेनुका सिंह ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके.
वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत के पास जीतने के लिए एक शानदार मौका था, लेकिन गार्डनर, एलेसा किंग और ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने यह मौका गंवा दिया. अगर भारतीय टीम को अभियान में अपना खाता खोलना है तो गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और मेघना सिंह को शानदार प्रदर्शन करना होगा.
अनुभवी ऑलराउंडर स्नेह राणा को ग्यारह में वापस लाने पर विचार किया जा सकता है ताकि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खुद को मजबूत कर सकें और तेज ऑलराउंडर पूजा वस्त्रेकर का कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण बर्मिंगम पहुंचना बाकी है. वहीं, पाकिस्तानी महिला टीम को भी अपने पहले अभियान में हार का सामना करना पड़ा. नीदा डार ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं, बल्लेबाजों को रोकने के लिए ऑलराउंडर नीदा, अनम अमीन और लेग स्पिनर टुबा हसन को कुछ विकेट झटकने की पूर्ण कोशिश करनी होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli पर आया बड़ा रिएक्शन, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बोले, 'लगता है एशिया कप से भी बाहर रहेंगे विराट'
CWG 2022: गत चैंपियन भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम बाहर, महिला हॉकी टीम को मिली दूसरी जीत