IND W vs SA W: बारिश में धुला भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20, टीम इंडिया पर मंडराया सीरीज़ गंवाने का खतरा
India Women vs South Africa Women: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया.

India Women vs South Africa Women 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके बाद टीम इंडिया पर सीरीज़ गंवाने का खतरा मंडराने लगा है. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर है और दोनों के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच 07 जुलाई, रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना था. एक पारी हो जाने के बाद बारिश ने ऐसा दखल दिया कि दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका.
दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बोर्ड पर लगाए. पहली पारी खत्म होने के बाद बारिश ने दस्तक दी. बारिश के चलते मुकाबला दोबारा शुरू ही नहीं हो सका. बारिश को मद्दे नज़र रखते हुए मैच को रद्द कर दिया गया. हालांकि बारिश पहली पारी के 19वें ओवर के दौरान ही शुरू हो गई थी, जिसने टीम इंडिया का सारा खेल खराब कर दिया.
टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' का था मैच
सीरीज़ का दूसरा टी20 भारत के लिए 'करो या मरो' का मैच था. पहला मुकाबला 12 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया को सीरीज़ में बराबरी करने के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. अब दूसरा मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम पर सीरीज़ गंवाने का खतरा मंडराने लगा है. दो मैच हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे चल रही है.
आखिरी मैच हर हाल में जीतना ज़रूरी
अब टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 09 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा. यह मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होगा. भारतीय टीम को सीरीज़ 1-1 से बराबर करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला भी गंवा देती है, तो सीरीज़ भी उनके हाथ से निकल जाएगी. इसके अलावा अगर आखिरी मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तब भी टीम इंडिया सीरीज़ हार जाएगी.
ये भी पढ़ें...
Abhishek Sharma: 'मैंने शुभमन गिल के बल्ले से...' शतकवीर अभिषेक शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

