IND W vs SA W: आखिरी दो टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के बांकी दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा.
![IND W vs SA W: आखिरी दो टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम में नहीं होगा कोई बदलाव india women vs south africa women hosts name unchanged squad for fourth and fifth t20is IND W vs SA W: आखिरी दो टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम में नहीं होगा कोई बदलाव](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/indian-web.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
अखिल भारतीय महिला चयन समिति की अध्यक्ष हेमलता काला ने बयान में कहा, "चयन समिति ने फैसला लिया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बाकी के बचे दो मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा."
सीरीज के दो मैचों में से पहले मैच में भारत ने 11 रनों से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. तीसरा मैच रविवार को और चौथा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. आखिरी मैच गुरुवार को होगा.
सीरीज के सभी मैच सूरत में खेले जा रहे हैं.
टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्त्रकार, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन देयोल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा, राधा यादव, मानषी जोशी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)