देशभर से बारिश की खबरों की वजह से क्रिकेट के दीवानों के लिए बुरी खबर आ रही है. जहां पहले आज बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच का मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुलने की खबर आई थी. लेकिन अब भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच दूसरे टी20 मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है.
सूरज में खेला जाने वाला भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज बिना कोई गेंद खेले रद्द करना पड़ा. तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच भारतीय टीम ने दीप्ति शर्मा समेत गेंदबाज़ों के कमाल से 11 रनों से जीत लिया था. लेकिन अब आई इस खबर के बाद फैंस बेहद निराश है.
सूरत के मौसम की करवट खेलप्रेमियों पर भारी पड़ी है, क्योंकि सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टी20 मैच भी रविवार को इसी मैदान पर खेला जाना है. अब सिर्फ यही दुआएं की जा रही है कि रविवार से पहले सूरत का मौसम करवट बदले और खेलप्रेमियों को पूरा मैच देखने को मिले.
भारत ने पहला मैच 11 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है.
आज सूरत में लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी संभव नहीं हो पाया. अंपायरों ने आखिर में रात आठ बजे मैच रद्द करने की घोषणा की.
INDW vs SAW: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20
ABP News Bureau
Updated at:
26 Sep 2019 09:54 PM (IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -