शेफाली का घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है. उन्होंने छह शतक और तीन अर्द्धशतक की मदद से 1923 रन बनाए हैं.
हालांकि सबसे कम उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के मामले में शेफाली दूसरे नंबर पर हैं. शेफाली से पहले कोलकाता की गार्गी बनर्जी का नाम आता है. गार्गी बनर्जी महज 14 साल 5 महीने की उम्र में भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था.
गार्गी का जन्म 20 जुलाई 1963 को हुआ था और उन्होंने 1 जनवरी 1978 को भारतीय टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था. गार्गी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पहली बार मैदान पर उतरी थी.
अपने पहले वनडे मैच में गार्गी सिर्फ दो रन ही बना पाई थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 39.3 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गईं थी और इस तरह इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 30.2 ओवर में 9 विकेट से जीत लिया था.
वनडे के अलावा गार्गी ने साल 1984 में भारतीय टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था.