IndW vs SLW, 3rd T20I: श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने खेली शानदार पारी
IndW vs SLW: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
India Women vs Sri Lanka Women: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला (Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla) में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया (India Women) ने 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई महिला टीम (Sri Lanka Women) ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.
भारत की शुरुआत खराब रही
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद मेघना और स्मृति मंधान के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई. 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मंधाना 22 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद मेंघना ने 22, रॉड्रिक्स ने 33 और पूजा वस्त्राकर ने 13 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 39 रन बनाकर नाबाद रहीं.
Sri Lanka Women won the 3rd T20I by 7 wickets! 🙌
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 27, 2022
India won the series 2-1! 🏆️#SLvIND #SLWomen pic.twitter.com/FNSRjNRqtW
कप्तान की शानदार पारी
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया. विशमी गुणरत्ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद हर्षिता मदविक ने 13 और निलाक्षी डी सिल्वा ने 30 रन बनाए. कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) 80 और कविशा दिलहारी 7 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...
Dale Steyn Birthday: 39 के हुए तेज गेंदबाज, पढ़ें उनके पांच सबसे खतरनाक स्पैल के बारे में